alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
लातेहार

मैराथन में दौड़ा लातेहार, डीसी व डीटीओ भी दौड़े

डीसी ने की सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील

लातेहार। राष्‍ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत 29 जनवरी को जिला परिवहन कार्यालय के तत्‍वावधान में रन फॉर रोड सेफ्टी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. मैराथन का शुभारंभ समाहरणालय भवन से उपायुक्‍त उत्‍कर्ष गुप्‍ता ने किया.

विज्ञापन

इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार और पुलिस उपाधीक्षक मुख्‍यालय संंजीव मिश्रा समेंत नेहरू युवा केद्र, गांधी इंटर व बनवारी साहू कॉलेज और पुलिस के जवान शामिल थे. मैराथन दौड़ समाहरणालय से निकल कर शहर के मुख्‍य पथ होते हुए थाना चौक और बाइपास रोड होते हुए जिला स्‍टेडियम पहुंची. कुल पांच किलोमीटर लंबी इस मैराथन में उपायुक्‍त उत्‍कर्ष गुप्‍ता व डीटीओ सुरेंद्र कुमार शामिल रहे.

विज्ञापन

उपायुक्‍त की उर्जा देख कर अन्‍य अधिकारियों ने भी दौड़ में पूरा जोर लगा दिया. जिला स्‍टेडियम में सड़क सुरक्षा को ले कर कार्यक्रम आयोजित किया गया. उपायुक्‍त ने लोगों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की. उन्‍होने गत 26 जनवरी को बच्‍चों के साथ हुई दुघर्टना और 28 जनवरी की संध्‍या चंदवा में सड़क दुर्घटना में मारे गये दो लोगों की घटना का भी जिक्र किया.

विज्ञापन

उन्‍होने इन दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर की और इसके रोकथाम के लिए सामुहिक रूप से पहल करने की अपील की. डीटीओ सुरेंद्र कुमार ने भी कहा कि सड़क यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण अधिकांश दुर्घटनायें होती है. कार्यक्रम में जेबी कला मंच, रांची के द्वारा सड़क सुरक्षा को ले कर नुक्‍कड़ नाटक प्रस्‍तुत किया गया. इसके अलावा जुंबा एवं कार्डियो एक्सरसाइज़ के माध्‍यम से लोगों का न सिर्फ मनोजरंजन किया गया वरन व्‍यायाम भी कराये गये.

विज्ञापन

उपायुक्‍त व डीटीओ समेंत अन्‍य अधिकारियों ने इसमें भाग लिया. कार्यक्रम में गुड सेमेरिटन के तहत मनिका के अख्‍तर अंसारी को उपायुक्‍त ने प्रशस्ति पत्र दे कर सम्‍मानित किया. मंच का संचालन पत्रकार आशीष टैगोर ने किया. मौके पर मोटरयान निरीक्षक सुनील कुमार, एनवाईके की जिला युवा पदाधिकारी कंचन कुमारी, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक मो तनवीर, आइए ऋषि राज, आईटी सहायक राजेश प्रसाद गुप्‍ता, पंकज कुमार, एस तिवारी के अलावा जिप सदस्‍य विनोद उरांव, कांग्रेस प्रतिनिधि पंकज तिवारी व आफताब आलम, रब्‍बानी हुसैन आदि मौजूद थे.

आज की खबरें आज ही
विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230
shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button