लातेहार। जिला मुख्यालय से सटे के होटवाग ग्राम निवासी संतोष यादव (उम्र 40 वर्ष) केरल काम करने जाने के दौरान ट्रेन से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार संतोष यादव 21 दिसंबर को धनबाद स्टेशन से अलाप्पुझा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर विशाखापत्तनम जा रहे थे. बताया जा रहा है कि 21 दिसंबर की सुबह करीब 06:00 बजे के बाद से वे चलती ट्रेन से लापता हो गए.घटना के बाद से परिजन काफी चिंतित हैं और उनकी तलाश जारी है. परिजनों ने आम लोगों से अपील की है कि यदि संतोष यादव कहीं भी दिखाई दें या उनके संबंध में कोई जानकारी मिले तो तुरंत मोबाइल नंबर 9798376797 या 8252181283 पर संपर्क कर सूचना देने दें.