लातेहार। फ्यूचर प्वाईंट और अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ के संयुक्त तत्वाधान में दिल्ली के प्रगति मैदान में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में लातेहार रेलवे स्टेशन निवासी रजनीकांत पाठक को ज्योतिष के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए नक्षत्र वाचस्पति 2025 के सम्मान से सम्मानित किया गया है.
विज्ञापन
कार्यक्रम में देश-विदेश के तकरीबन दस हजार प्रख्यात ज्योतिषविदों ने भाग लिया था. महोत्सव में ज्योतिष संंबंधी कार्यशाला और निःशुल्क परामर्श का भी आयोजन किया गया था. बता दें कि इससे पहले भी रजनीकांत ने शिक्षा के क्षेत्र में कोरोना काल में राज्य स्तरीय और संगीत के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर ‘मेरी आवाज सुनो’ और ‘ज़िन्दगी की न टूटे लड़ी’ जैसे सम्मान प्राप्त कर लातेहार का मान बढ़ाया है.
विज्ञापन
2023 में उन्हें ज्योतिष शास्त्राचार्य कि उपाधि से सम्मानित किया गया था. दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में एआईएफएएस के संस्थापक तथा विश्व प्रसिद्ध फलित विश्लेषक डॉ अरुण बंसल, डॉ आभा बंसल, पंडित जयंत पांडेय और डॉ सुखविंदर सिंह ने भाग लिया था.