राज्य
बाइक चोरी कर भाग रहे नाबालिग को पुलिस ने सुधार गृह भेजा


लातेहार। पुलिस ने एक नाबालिग बाइक चोर को पकड़ कर सुधार गृह भेजा है. घटना जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने थाना क्षेत्र के बड़ाईकटोली से बाइक चोरी कर भाग रहे एक नाबालिक किशोर को पकड़ कर बाल सुधार गृह भेज दिया है. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि ना क्षेत्र के बाइक चोरी में शामिल नाबालिग एक साथी नूर नवाज अंसारी मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.
थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग र्व में भी मोबाइल चोरी के आरोप में जेल जा चुका है. उन्होने कहा कि ऐसे लोगों को किसी भी हालत में बख्सा नहीं जाएगा. क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी, ताकि क्षेत्र में शांति व अमन रह सके. अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. उन्होने बताया कि क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग भी की जा रही है.