राज्य
अनुपम सारस की हत्या में शामिल थी उसकी ही दो नाबालिग सहेलियां
पुलिस ने महज कुछ ही घंटो मे तकनीकि सेल की मदद से हत्याकांड का किया पटाक्षेप

लातेहार। पिछले रविवार को नेतरहाट थाना क्षेत्र के सोहरपाठ के छाता पत्थर कटहल टोली के जंगल में एक 16 वर्षीय किशोरी अनुपम सारस का कंकाल अवस्था में शव बरामद किया गया था. पुलिस ने इस मामले का पटाक्षेप कर दिया है. शव बरामद होने के बाद पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों ने इस मामले का अनुसंधान शुरू किया था.
अनुसंधान के क्रम में मोबाइल सीडीआर के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की गयी. इसमें गांव की ही दो नाबालिग किशोरियों ने अपना जुल्म स्वीकार करते हुए बताया कि उन दोनो ही अनुपम सारस की हत्या पत्थर से कूच कर की थी. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मृतका का मोबाइल, शॉल व हत्या में प्रयुक्त किया गया पत्थर बरामद किया है. इस घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देखा जा रहा है. पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है.
विज्ञापन 
दे कि कि सोहरपाठ गांव के चन्द्रशेखर मुंडा ने नेतरहाट थाना में उसकी भतीजी अनुपम सारस का अज्ञात लोगों के द्वारा अपहरण कर दिये जाने को प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस लेकर नेतरहाट थाना में कांड संख्या 8/2025 धारा 96/137(2)बीएनएस के तहत दर्ज करायी गयी थी.
विज्ञापन 
आवेदन में बताया गया कि अनुपम सारस पिता दीपक मुंंडा 26 फरवरी की सुबह तकरीबन सात बजे अपनी मां मालती देवी एंव छोटी बहन अनिशा सारस को घर से यह बता कर निकली थी कि वह अपने दो सहेलियों के बुलाये पर टांगीनाथ धाम मेला देखने जा रही है. लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटी. 13 दिन बाद नेतरहाट पुलिस ने उसका शव बरामद किया.
विज्ञापन




