lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
महुआडांड़राज्‍यलातेहार

खेल हमारे जीवन का अभिन्‍न हिस्‍सा, खेलों में भाग लें: रामचंद्र सिंह

महुआडांड़ ( लातेहार)। शुक्रवार को आवासीय विद्यालय स्टेडियम में फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. इसका उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र सिंह ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी बिपिन कुमार दुबे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवपूजन बहेलिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष बैठा, फादर दिलीप एवं प्रदेश प्रतिनिधि इफ्तेखार अहमद सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है. हमें खेलों में भाग लेना चाहिए. खेलों में हार जीत लगी रहती है, सबसे बड़ी बात खेलों में भाग लेना है. उन्‍होने कहा कि खेलों के माध्यम से इस क्षेत्र से दो- दो आईपीएस बने हैं. खेल से आपसी भाईचारा और सद्भावना बढ़ाती है,  युवाओं  को अनुशासन और स्वस्थ रहने की प्रेरणा देती है. कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अभय मिंज एवं युवा प्रखंड अध्यक्ष अमीर सुहेल के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. टूर्नामेंट के शुभारंभ मौके पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और ग्रामीण उपस्थित हुए. इस दौरान विधायक एवं पदाधिकारी, मुखिया ,कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. विधायक के द्वारा फुटबॉल को किक मारकर मैच का शुरुआत किया गया. मैच का टॉस महुआडांड़ टीम ने जीता. मौके पर मुखिया प्रमिला मिंज, ऊषा खलखो, अमृता देवी, रोशनी कुजूर, सुषमा कुजूर, कमला किंडो,कांग्रेस मंडल अध्यक्ष नूरूल हसन, जमुना प्रसाद, रामनरेश ठाकुर, रानू खान, नसीम अंसारी, ग्लेडविन कुजूर, कोमल किंडो ,शहीद अख्तर, सद्दाम खान, सकील अहमद सहित सैकड़ों खेल प्रेमी और कांग्रेस कार्यकता उपस्थित थे.

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button