lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

अमवाटिकर तालाब क्षेत्र से बड़ा अतिक्रमण हटाया गया, कई दुकानें खाली

लातेहार। नगर पंचायत लातेहार ने शुक्रवार को वार्ड संख्या 12 स्थित अमवाटीकर तालाब के पास लंबे समय से चले आ रहे अतिक्रमण को हटाते हुए बड़ा अभियान चलाया। स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद प्रशासन ने तालाब क्षेत्र को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कर दिया। कार्यवाही के दौरान नगर पंचायत की टीम ने अवैध रूप से बनी कई दुकानों और कब्जों को हटाया तथा पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई कराई।

Advertisement

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अमवाटीकर तालाब सार्वजनिक संपत्ति है और इसके आसपास किसी भी तरह का निजी निर्माण तथा व्यावसायिक गतिविधि पूरी तरह प्रतिबंधित है। प्रशासन ने कहा है कि स्वच्छता, जल संरक्षण और सार्वजनिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए भविष्य में भी ऐसे अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Advertisement
Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button