SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

कई लोगों ने झामुमो की सदस्‍यता ग्रहण की, बैद्यनाथ राम ने माल्‍यापर्ण कर स्‍वागत किया

लातेहार। सोमवार को झारखंड मुक्ति  मोर्चा (झामुमो) के जिला कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में झामुमो के केंद्रीय सचिव सह पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम मुख्‍य रूप से भाग लिया. जिला प्रवक्‍ता सुशील कुमार यादव ने बताया कि जिला अध्‍यक्ष लाल मोतीनाथ शाहदेव के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में भाजपा के मोहन कुमार गुप्‍ता व बबीता देवी, भाकपा माले के अजय यादव व कांग्रेस के तुलसी राम ने झामुमो और मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के नीति व सिद्धांतों से प्रभावित हो कर झामुमो का दामन थामा. पूर्व मंत्री श्री राम ने उनका माल्‍यापर्ण कर झामुमो में स्‍वागत किया.  उन्‍होने कहा क‍ि इन कार्यकर्ताओं के जुड़ने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी. श्री राम ने कहा क‍ि झामुमो और मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के नीति व सिद्धांतों से प्रभावित हो कर प्रति दिन दूसरे दलों के नेता व कार्यकर्ता झामुमो की सदस्‍यता ग्रहण कर रहे हैं.

उन्‍होने कहा कि झामुमो संघर्ष की पार्टी है. झामुमो ने अलग झारखंड के लिए संघर्ष किया. अब उस झारखंड के लोगों को मूलसुविधायें दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. कार्यक्रम में केंद्रीय सदस्य सह जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीना उरांव, जिला कोषाध्यक्ष मनोज यादव, केंद्रीय सदस्य ममता सिंह और राजेंद्र लोहारा,जिला प्रवक्ता सुशील कुमार यादव,अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष इनायत करीम, मनिका प्रखंड अध्यक्ष सकिंदर बड़ा, नगर सचिव अरशद अंसारी के अलावा दीपक कुमार, अंजली उरांव, पूजा कुमारी, मुरारी ठाकुर, संदीप उरांव आदि मौजूद थे.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button