SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

कई महिलाओं को नहीं मिली है मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना की राशि, हैं परेशान

लातेहार। मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत अगस्त माह की राशि लाभुकों के खातों में भेजी गई है, लेकिन बड़ी संख्या में लाभुकों के खाते में यह राशि नहीं पहुंच सकी है. इस कारण लाभुक खासकर महिलाएं प्रखंड सह अंचल कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर हैं. मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे लातेहार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बड़ी संख्या में महिलाएं अपने कागजातों के साथ पहुंचीं और योजना की राशि न मिलने की शिकायत की.

Advertisement

कोने गांव की रीना देवी ने बताया कि उनका पैसा अभी तक नहीं आया है, इसलिए वह इसकी जांच के लिए कार्यालय आई हैं. घुटुआ गांव की सुशीला देवी ने भी कहा कि उनका भुगतान रुका हुआ है और उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है. इस मामले में प्रखंड कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर अनिल कुमार ने बताया कि कुछ लाभुकों के डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) में तकनीकी कारणों से समस्या आई है, जिसके कारण राशि उनके खाते में नहीं जा सकी है.

Advertisement

प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि किन कारणों से कुछ लाभुकों के खाते में पैसा नहीं पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित लाभुकों को शीघ्र ही लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button