lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

परेशानियों का सामना करते हुए सकुशल घर लौटा लापता संतोष यादव

 लातेहार। पिछले 21 दिसंबर को चलती ट्रेन से अचानक गायब हो गये संतोष यादव (होटवाग, लातेहार) बुधवार को सकुशल घर वापस लौट गया है. उसके लापता हो जाने के बाद से परिवार वाले खासे परेशान थे और उसकी खोजबीन कर रहे थे. संतोष ने बताया कि वह पूरी रेलवे स्‍टेशन में पानी  लेने के लिए उतरा था. इसी दौरान उसकी ट्रेन छूट गयी.  रात में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने उसकी मदद की. उसने उसके लिए कंबल और भोजन की व्‍यवस्‍था करायी. संतोष ने कहा कि एक अनजान शहर में इस तरह की मदद मिलना उसके लिए बहुत बड़ा सहारा साबित हुआ. उसने बताया कि वह किसी तरह पूरी रेलवे स्‍टेशन से राउरकेला पहुंचा और वहां से जमशेदपुर पहुंचा. उसके बाद बस से लातेहार पहुंचा. उसने बताया कि इस दौरान उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन उसने बताया कि आज भी अच्‍छे लोगों की कमी नहीं है. रास्‍ते में कई लोग मिले जिन्‍होने उसे हौसला दी और उसकी मदद की. संतोष ने लातेहार के मीडिया के अलावा अन्‍य सामाजिक लोगों के प्रति आभार प्रकट किया. परिजनों ने भी मीडिया कर्मियों को उनकी संवेदनशीलता के लिए आभार प्रकट किया और कहा क‍ि समय पर खबर प्रसारित होने और समाज के सहयोग से आज संतोष घर वापस सकुशल लौट आया. बता दें कि शुभम संवाद, कॉम ने भी संतोष के लापता होने की खबर प्रसारित की थी.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button