lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

विधायक प्रकाश राम ने औरंगा नदी पथ का किया शिलान्यास

लातेहार। विधायक प्रकाश राम ने राष्‍ट्रीय उच्‍च पथ- 39 पर उत्सव मंडप से लेकर औरंगा नदी तक पथ निर्माण कार्य का किया शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत  स्वीकृत इस योजना के शिलान्‍यास से उत्सव मंडप से करमाचुआं औरंगा नदी तक ग्रामीणों को सुगम और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सकेगी.

विधायक ने नारियल फोड़कर विधिवत शिलान्यास किया. उन्‍होने कहा क यह सड़क ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास की दिशा में एक अहम कदम है, जिससे आर्थिक और सामाजिक विकास को गति मिलेगी. सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार दुबे ने भी इस सड़क की उपयोगिता से लोगों को अवगत कराया और कहा कि इस सड़क का निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, अमरजीत सिंह, बंसी यादव, पवन कुमार, रामदेव सिंह, संत कुमार गुप्ता, गौरव दास, प्रेमचन्द पाण्डेय, अरविंद पांडेय,  सौरभ पाण्डेय,सोनू सिंह, आनंद सिंह और प्रमोद प्रसाद सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button