बालूमाथ (लातेहार)। लातेहार विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश राम के द्वारा गुरूवार को बालूमाथ प्रखंड कार्यालय सभागार में सुबह 11 बजे से जनता दरबार लगाया जायेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा नेता कृष्णा यादव ने बताया कि जनता दरबार में क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी और संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में समाधान का प्रयास किया जाएगा. पिछले माह आयोजित जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों की भी समीक्षा की जाएगी. उन्होंने क्षेत्र के सभी ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र के साथ जनता दरबार में जरूर पहुंचें, ताकि उनकी समस्याओं का यथासंभव समाधान किया जा सके.