बरवाडीह (लातेहार)। मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने बरवाडीह में डिग्री महाविद्यालय खोलने की मांग विधानसभा में की है.
Advertisement
रामचंद्र सिंह ने सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि मनिका विधासभा क्षेत्र में एक मात्र मनिका में डिग्री महाविद्यालय है. यह बरवाडीह 40 किलोमीटर दूर है. जिसके कारण यहां के विद्यार्थियों को शिक्षा की डिग्री पाने के लिए कई तरह का मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. विधायक में सदन में कहा की बरवाडीह प्रखंड में एक बहुल आबादी निवास करती है, परंतु उक्त क्षेत्र में एक भी डिग्री महाविद्यालय नही है.
Advertisement
महाविद्यालय नही होने के कारण अति सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाले विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण करने में समक्ष नही हो पाते है और इंटर के बाद उनकी पढ़ाई छूट जाती है. इसलिए आवश्यक है कि बरवाडीह प्रखंड में डिग्री महाविद्यालय की स्थापना कराई जाए. ज्ञात हो की विधायक रामचंद्र सिंह ने तीन वर्ष पहले भी बरवाडीह में डिग्री महाविद्यालय खोलने की मांग सदन में की थी.