SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

मोदी सरकार ने गरीबों पर डाला जीएसटी का बोझ: रामचंद्र सिंह

लातेहार। मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा हाल ही में जीएसटी में किय गये बदलावों को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी हमेशा से कहते रहे हैं कि सरकार को जनता के हित में काम करना चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार ने हमेशा बड़े उद्योगपतियों और अमीर लोगों के पक्ष में नीतिया बनायी.

Advertisement

विधायक ने उदाहरण देते हुए बताया कि गरीब लोग जो दैनिक जरूरत की चीजें खरीदते हैं, उन पर जीएसटी लगाया गया जबकि अमीर और कॉर्पोरेट लोग जो भारी मात्रा में खरीदारी करते हैं, उन्हें इस कर से राहत मिलती रही. उन्होंने चावल के उदाहरण को साझा करते हुए बताया कि पहले 25 किलो की बोरी पर जीएसटी लगाया गया था. जिससे मिल मालिकों की बिक्री पर असर पड़ा. इसके चलते व्यापारियों ने बोरी का वजन 26 किलो कर दिया ताकि टैक्स से बचा जा सके.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि सरकार की नीतिया आम आदमी के खिलाफ थीं.  लेकिन राहुल गांधी और विपक्ष के दबाव में आकर सरकार को कुछ बदलाव करने पड़े हैं.  रामचंद्र सिंह ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार केवल अमीरों की हितैषी है गरीबों की नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि जाति जनगणना की तरह जीएसटी मुद्दे पर भी राहुल गांधी ने जनता की आवाज उठाई है और आगे भी कांग्रेस गरीबों के अधिकार के लिए लड़ती रहेगी.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button