lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
झारखंडबरवाडीहलातेहारस्वास्थ्य

200 से अधिक लोगों ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए दिया आवेदन

बरवाडीह (लातेहार)। प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र के साथ-साथ यूडीआईडी कार्ड निर्गत करने को लेकर विशेष कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मंटू कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. दिव्यांगजनों के लिए लगाई गई इस विशेष कैंप में सदर अस्पताल की विशेष टीम में डॉ अखिलेश प्रसाद, नेत्र चिकित्सक डॉ पवन कुमार, डॉ श्रावण महतो, टेक्नीशियन पंकज कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे. कैंप के माध्यम से 200 से अधिक लोगों ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने और यूडीआईडी कार्ड निर्गत करने को लेकर रजिस्ट्रेशन कराया. जांच टीम के द्वारा बारी-बारी से सभी की चिकित्सकीय जांच करते हुए प्रमाण पत्र को निर्गत किया. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मंटू कुमार ने बताया कि दिव्यांगजनों की प्रमाण पत्र बनाने को लेकर विशेष कैंप आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य विभाग का यह था ताकि दिव्यांगजनों को अपने प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर चक्कर न लगाना पड़े और उन्हें प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण किसी समस्या से ना जूझना पड़े.

Advertisement

जिला परिषद सदस्य संतोषी ने कहा कि दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाने को लेकर प्रखंड स्तर पर आयोजित इस कैम्प का शत प्रतिशत लोगों को फायदा तो मिलेगा.  प्रमाण पत्र बनाने को लेकर इधर-उधर भटकने और मानसिक परेशानी से निजात मिलेंगी जो स्वास्थ्य विभाग की सार्थक पहल है. इस दौरान मौके पर बीपीओ ओम प्रकाश गुप्ता, राजेश चंद्र सिन्हा, दीपक सिंह, आरती रजनी सुरीन, भावना कुमारी, प्रमोद सोनी, राजेश पाल समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button