lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

सड़क दुर्घटना में मां की मौत, पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल

लातेहार।  जिले में एक सड़क दुर्घटना में एक मां की मौत हो गई,  जबकि पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम घटी. यहां  संत जेवियर कॉलेज गेट के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. वाहन में धान लदा हुआ था.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

वाहन में एक ही परिवार के तीन लोग सवार थे. वे महुआडांड़ से गारू की ओर जा रहे थे. हादसे के बाद  आवाज़ सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायलों को वाहन से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ पहुंचाया. घायलों में लाजरूस टोप्पो (65 ) सिलवेनिया टोप्पो (40 ) और उनके पुत्र सलीन टोप्पो शामिल थे. तीनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. देर रात सदर अस्पताल, गुमला पहुंचने पर डॉक्टरों ने सिलवेनिया टोप्पो को मृत घोषित कर दिया. लाजरूस और उनके पुत्र सलीन का इलाज जारी है. दोनों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार वाहन तेज रफ्तार में था और चालक वाहन से नियंत्रण खो दिया. सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button