लातेहार। नगर पंचायत लातेहार के वार्ड संख्या 2 से कंचन कुमारी ने शनिवार दो सेट में अपना नामांकन पर्चा खरीदा है. नामांकन पर्चा खरीदने के बाद उन्होंने कहा कि यदि वार्ड संख्या 2 की जनता उन्हें मौका देती है, तो वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी.कंचन कुमारी ने कहा कि उनका लक्ष्य वार्ड के समग्र विकास के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाएंगे और समाधान के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगी. नामांकन पर्चा खरीदने के दौरान उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला. स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनावी माहौल धीरे-धीरे गर्म हो रहा है और आने वाले दिनों में राजनीतिक गतिविधियां और तेज होंगी.