lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

नगर पंचायत का अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान, तोड़ा गया निर्माण

सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान

लातेहार। नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से नगर पंचायत लातेहार के प्रशासक राजीव रंजन के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकानों को आगे बढ़ाकर लगाए गए सामानों पर कार्रवाई की जा रही है. शनिवार को चलाये गये अभियान के दौरान सड़क पर अवैध रूप से रखे गए थर्माकोल, प्लास्टिक, तंबाकू एवं गुटखा सहित अन्य साम्रागियों को जब्‍त किया गया.

Advertisement

दुकानदार राजेश कुमार, चंदन कुमार, दिलीप प्रसाद, विकास कुमार, संजय प्रसाद एवं टिंकू गुप्ता आदि दुकानों से नाली के उपर व दुकान के बाहर सरकारी भूमि पर रखे गये सामानों को जब्‍त किया गया. नगर पंचायत द्वारा इन दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. शहर के बानपुर स्थित गायत्री नदी में अवैध रूप से पुल बनाकर किए जा रहे अतिक्रमण को भी तोड़कर स्थल को अतिक्रमण मुक्त किया गया.

Advertisement

अभियान के साथ-साथ नगर पंचायत द्वारा सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के ट्रेड लाइसेंस एवं होल्डिंग टैक्स की भी जांच की गई. जिन दुकानदारों के पास वैध दस्तावेज नहीं पाए गए, उन्हें शीघ्र आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया. इस पूरे अभियान में नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा व जया लक्ष्‍मी भगत, लेखपाल राहुल कुमार,  रेवेन्यू इंस्पेक्टर तथा स्पैरो टीम के लीडर आदित्‍य समेंत नगर पंचायत के अन्य कर्मी उपस्थित थे. नगर पंचायत प्रशासक ने स्पष्ट कहा कि नगर को अतिक्रमण मुक्त एवं सुरक्षित बनाने के लिए आगे भी इस प्रकार के अभियान निरंतर जारी रहेंगे.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button