गारू (लातेहार)। वन विभाग में प्रशासनिक फेरबदल के तहत नंदकुमार महतो ने बारेसांढ़ रेंजर के रूप में पदभार ग्रहण किया. वे इससे पहले भी इस क्षेत्र में सेवाएं दे चुके हैं और जंगल संरक्षण व वन्यजीव सुरक्षा में उनकी सक्रिय भूमिका रही है. प्रभारी रेंजर तरुण कुमार सिंह के सेवानिवृत हो जाने के बाद से बारेसांढ़ में रेंजर पद रिक्त था. नंदकुमार महतो ने कार्यभार संभालते ही वन क्षेत्र की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया और ट्रैक्टर गार्ड और वनरक्षियों के साथ के साथ चर्चा भी किये. उन्होंने कहा कि वनों की सुरक्षा और वन प्राणी का संरक्षण उनकी प्राथमिकता होगी. साथ ही, स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष पहल की जाएगी.बारेसांढ़ वन क्षेत्र में पहले भी अपनी सेवाएं दे चुके महतो के अनुभव को देखते हुए स्थानीय लोग सकारात्मक बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं.