लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता और पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, लातेहार का निरीक्षण किया. यहां आगामी चार मई को नीट–यूजी परीक्षा (NEET UG 2025) आयोजित की जायेगी. शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर सोमवार को उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में बनाये गये परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया.
Advertisement
इस दौरान उपायुक्त ने परीक्षा कार्य में लगाए गए सभी केंद्र अधीक्षकों, दंडाधिकारियों, पुलिस बल के जवानों आदि को परीक्षा के दौरान संयुक्त जिला आदेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने की बात कही. बॉयोमेट्रिक डाटा संग्रहण कर रहे कर्मचारियों को उपायुक्त ने बॉयोमेट्रिक डाटा का गहन रूप से पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण करने का निर्देश दिया. कहा कि कोई परीक्षार्थी बॉयोमेट्रिक उपस्थिति कराने से वंचित नहीं रह पाये.
Advertisement
उपायुक्त ने परीक्षा केंद्र पर उपस्थित परीक्षार्थियों की जानकारी ली. उन्होने उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं और सुरक्षा दृष्टिकोण से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों आदि का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने चार मई को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित होने वाली नीट–यूजी परीक्षा को लेकर केंद्र पर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने के लिए कई दिशा निर्देश दिये. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार व पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र प्रताप सिंह मौजूद थे.