lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बालुमाथराज्‍य

पिकल बॉल स्टेट चैंपियनशिप में नेहा ने स्वर्ण पदक जीत कर बालूमाथ का नाम किया रौशन

लातेहार। रांची स्थित खेलगांव में झारखंड पिकल बॉल एसोसिएशन (जेपीए) के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय चौथा पिकल बॉल स्टेट चैंपियनशिप का समापन सोमवार को हुआ. इसमें झारखंड राज्य के विभिन्न हिस्सों से 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. मिक्स डबल कैटेगरी में बालूमाथ की बिटिया नेहा कुमारी और जमशेदपुर के सुमित ने रांची की प्रचेता और अखिल को पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.

Advertisement

राज्य स्तर पर हुए इस प्रतियोगिता में बालूमाथ की बिटिया नेहा कुमारी के स्वर्ण पदक हासिल करने की इस उपलब्धि पर बालूमाथ सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जेएसएसपीएस (झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी) के सीईओ नवीन कुमार झा उपस्थित रहे. उन्होंने विजेता नेहा सहित अन्य खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान जेपीए के सचिव प्रभात कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. जेपीए सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि पिकल बॉल स्टेट संगठन के द्वारा ईस्ट जोन टूर्नामेंट का आयोजन झारखंड में होना है. जिसकी तैयारियां को और बेहतर किया जा सके, इसके लिए अभी से ही तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है. बालूमाथ की नेहा कुमारी की इस सफलता पर बालूमाथ राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय की प्राचार्य रूबी बानो, लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष सह बालूमाथ पश्चिमी जिला परिषद सदस्य अनीता देवी के साथ-साथ शिक्षा और खेल से जुड़े लोगों ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button