lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

अब आसान किस्तों पर मिलेगें सभी ब्रांड के मोबाइल

माँ नवदुर्गा मोबाइल स्टोर ब्रांच-2 का भव्य उद्घाटन

लातेहार। अगर आप नया मोबाइल लेने की सोंच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. अब लातेहार में आसान किस्‍तों मे सभी ब्रांड के सस्‍ते और मंंहगे मोबाइल आपको आसानी से मिल जायेगा. आठ अक्‍टूबर को शहर में माँ नवदुर्गा मोबाइल स्टोर के ब्रांच-2 का शुभारंभ मेंन रोड आर्शीवाद कांप्‍लेक्‍स में किया गया.

विज्ञापन

स्टोर का उद्घाटन ब्रांच के संचालक पिंटू कुमार की बेटी अनोखी गुप्ता ने फीता काटकर किया. उद्घाटन समारोह में स्थानीय नागरिकों, ग्राहकों और व्यापारियों की उपस्थिति से माहौल उत्साहपूर्ण रहा. इस अवसर पर स्टोर के संचालक पिंटू कुमार ने बताया कि माँ नवदुर्गा मोबाइल स्टोर का उद्देश्य ग्राहकों को एक ही स्थान पर सभी प्रकार के मोबाइल और एसेसरीज की पूरी रेंज उचित मूल्य पर उपलब्ध कराना है.

विज्ञापन

उन्होंने कहा कि यहाँ ओप्पो, वीवो, सैमसंग, रियलमी, रेडमी, आईफोन, मोटरोला जैसे सभी प्रमुख ब्रांड्स के मोबाइल फोन उपलब्ध हैं. ग्राहकों की सुविधा के लिए स्टोर में टीवीएस क्रेडिट और बजाज फाइनेंस के माध्यम से आसान किस्तों पर मोबाइल फोन खरीदने की सुविधा भी दी गई है.  यहाँ होलसेल मोबाइल शॉप, मोबाइल एसेसरीज और स्पेयर पार्ट्स की भी व्यापक रेंज रखी गई है ताकि ग्राहकों को एक ही स्थान पर पूरी सेवा मिल सके.

Advertisement

 

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button