SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
बालुमाथराज्‍य

एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड जनभावनाओं के विपरीत कार्य न करें: जिप उपाध्यक्ष

बालूमाथ (लातेहार)। एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड जनभावनाओं के विपरीत कार्य करने से बचे. ग्रामसभा व ग्रामीणों के हितों के खिलाफ कंपनी को अपनी नीतियों सुधार करने की जरूरत है. उक्त बातें लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी ने बालूमाथ के गेरेंजा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की जमीन जमीन कृषि योग्य है और जीविका का माध्यम है. इसके बावजूद कंपनी जबरन करेगी तो इसके लिए वह आन्दोलन करने के लिए तैयार है. ग्रामीण शंकर उरांव ने आगे कहा कि कंपनी अंग्रेजों के जैसा व्यवहार करके जबरन जमीन को लेना चाहती है. हमलोग खनन के लिए जमीन किसी भी कीमत में नहीं देंगे. मौके पर गेरेंजा के ग्राम प्रधान परमेश्वर गंझू, भैंसादोन प्रधान बिहारी यादव, नावाडीह प्रधान बनारस उरांव, ललिता देवी, कलावती देवी, सीमा देवी, संजवा देवी, मानती देवी, सरिरता देवी, मीना देवी, चंद्रमनी कुमारी, तारा कुमारी, सुनीता देवी, फुलमनी देवी, शंकर उरांव, वीरानदेव उरांव देवनाथा उरांव, अर्जुन उरांव, शिबू गझू, सावन उरांव, कुलेश्वर गझू, शुकू उरांव, बिरजू उरांव, रमेश यादव समेत सैंकड़ों की संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button