लातेहार
एक तरफ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर तो दूसरी ओर धरना दिया
प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए चला रखा है अभियान

Latehar. 13 Dec. 2024
लातेहार। जिला मुख्यालय में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर लगाया गया तो दूसरी ओर अतिक्रमण से विस्थापित होने वाले दुकानदारों ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया.. बता दें कि अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो एवं नगर प्रशासक राजीव रंजन ने 24 घंटा के अंदर मुख्य पथ समेंत अन्य सड़कों में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को मुक्त करने का निर्देश दिया था. 24 घंटा बीत जाने के बाद जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया.
शहर के थाना चौक में कई दुकानों को हटाया गया. हालांकि बुलडोजर चलता देख कर कई दुकानदार स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटाने लगे. वहीं दूसरी ओर विस्थापित फुटपाथ दुकानदारों ने इसके विरोध में समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. दुकानदार किरण चंद्रवंशी, महेश प्रसाद व दिनेश प्रसाद ने बताया कि प्रशासन के द्वारा नोटिस देकर हम लोगों को 24 घंटे में दुकान हटाने का निर्देश दिया गया है. दुकान हट जाने से हम लोगों का रोजगार छीन जाएगा. घर परिवार के लोग सड़क पर आ जायेंगे.
