लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की उपस्थिति में बुधवार को ईएनटी विशेषज्ञ डॉ हेना शादियाह सलाहकार ईएनटी, (एमबीबीएस, एमएस-ओटोरहिनोलेरिंगोलोजी और सिर और गर्दन की सर्जरी एलर्जी, अस्थमा और इम्यूनोलॉजी में डीएए) के द्वारा सदर अस्पताल में कान, नाक और गला (ईएनटी) के 23 मरीजों का परीक्षण एवं उपचार किया गया.
Advertisement
ज्ञात हो कि डॉ हेना शादियाह, रांची के संतेविटा अस्पताल में ईएनटी विशेषज्ञ हैं. इनके द्वारा कान, नाक और गले का सम्पूर्ण उपचार किया जाता है. उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन लातेहार ईएनटी की विभिन्न स्थितियों के उपचार, देखभाल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
Advertisement
इसी क्रम में जिले में कान, नाक और गला ईएनटी के मरीजों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है. यदि किसी व्यक्ति को बार-बार सर्दी होती है, लगातार नाक बहती है, शरीर में खुजली होती है, बार-बार गला खराब होता है तो आपको एलर्जी हो सकती है. ऐसा कोई भी लक्षण दिखाई देने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें.