lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
चंदवाराज्‍य

श्रीराम मंदिर में ध्‍वजारोहरण पर युवा भारत की पहल से 30 मंदिरों में एक साथ दीप हुआ प्रज्वलित

  • कई मंदिरों में हुआ जमकर आतिशबाजी, लोगों ने बांटी मिठाई

  •  हनुमान चालीसा का साथ हुआ कार्यक्रम का समापन, बुजुर्गों ने कहा एक सपना साकार हुआ

चंदवा ( लातेहार)। अयोध्या में मंगलवार को हुए श्रीराम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम को ले कर चंदवा में हर्ष और उत्‍सव का माहौल  रहा. लोगों ने एक दूसरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ध्‍वजारोहरण किये जाने पर एक दूसरे का बधाई और शुभकामनायें दी. इसी क्रम में स्‍वयंसेवी संस्‍था युवा भारत, ने कस्बे के 30 विभिन्न मंदिरों में मंगलवार की शाम छह बजे एक साथ दीप प्रज्वलित किये.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

पहली बार आयोजित इस सामुहिक दीपोत्सव में लोगों की बड़ी भागीदारी दिखी और कई जगह आतिशबाज़ी भी की गयी. सुभाष चौक स्थित शनि देव महाराज मंदिर में सैकड़ो लोगों ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया. थाना टोली के शिव मंदिर में कार्यक्रम की युवा भारत के अंकित कुमार गोलू और योगेश उपाध्याय के नेतृत्व में रंगोली बनाई गई. रंगोली निर्माण में अनिकेत भास्कर, आरव उपाध्याय, कृष गुप्ता, ऋषभ सिंह, आदर्श उपाध्याय, प्रगति, विभोर कुमार, परी, आकृति और सिमरन ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. मंदिर परिसर में दीयों की कतार और रंग-बिरंगी आकृतियों ने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया. सुदूरवर्ती चकला और बोरसीदाग में भी दुर्गा ठाकुर और सकिंद्र लोहार के सहयोग से दीप प्रज्वलन कार्यक्रम आयोजित किया गया.
अन्नपूर्णा बीज भंडार के अंकित कुमार द्वारा प्रसाद की व्यवस्था की गई. कार्यक्रम राजेश चंद्र पांडेय और राजकुमार साहू ने संयोजन और अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में बिनय कुमार रिक्की, प्रदीप ठाकुर, राजू, अक्षय यादव,श्रवण गुप्ता,आशीष गुप्ता, सौरभ साहू, कृष्णा, धीरज, दारा, रवि पांडुरंगा, राहुल जायसवाल, छोटू, मंटू सोनी, बैजू, उपेंद्र, राजू पाठक, सीताराम, उमाशंकर चैतन्य, सचिन साहू सहित कई सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button