lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बरवाडीहराज्‍यलातेहार

आधार केंद्र में खुलेआम वसूली, झामुमो ने किया निरीक्षण, कार्रवाई की मांग

बरवाडीह (लातेहार)। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में संचालित आधार केंद्र में लोगों से अवैध वसूली का खेल खुलेआम चल रहा है. आधार बनाने और सुधारने के नाम पर प्रति व्यक्ति से दो सौ रुपये की वसूली की जा रही है, जबकि यह सेवा निःशुल्क है. हैरानी की बात यह है कि लगातार हो रही इस लूट के बावजूद स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है. मामले का खुलासा तब हुआ जब झामुमो जिला सचिव बुद्धेश्वर उरांव कार्यकर्ताओं के साथ आधार केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान आधार ऑपरेटर राहुल मेहता ने स्वयं यह स्वीकार किया कि वह प्रत्येक व्यक्ति से दो सौ रुपये वसूलता है और किसी को आपत्ति हो तो जो करना है करे. इस बेशर्मी भरे बयान से मौके पर हड़कंप मच गया. जिला सचिव बुद्धेश्वर उरांव ने ऑपरेटर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि गरीब और आम जनता से इस तरह की वसूली किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि आधार जैसी बुनियादी सेवा पर भ्रष्टाचार प्रशासन की बड़ी नाकामी को दर्शाता है. इस पूरे मामले की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज को भी दे दी गई है. झामुमो कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही दोषी ऑपरेटर पर कार्रवाई नहीं हुई तो ऑपरेटर के साथ प्रखंड प्रशासन की शिकायत उपायुक्त के पास जाएगा. निरीक्षण के दौरान शशि भूषण तिवारी, आरती देवी, विक्टर केरकेट्टा, बिपिन सिंह, जोहान टोपनो, सुप्रियन मिंज, डीएन राम, देवनाथ सिंह खरवार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button