राज्य
नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन


जेएसएलपीएस के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं तथा उपस्थित सेविकाओ आदि ने नशा उन्मूलन तथा इसके दूसप्रभाव के बारे में अपने अपने विचार भी साझा किये. नशा मुक्ति से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सुझाव अथवा परामर्श हेतु हेल्पलाइन नंबर 14416 तथा रिनपास, रांची के हेल्पलाइन नंबर 14499 पर संपर्क किया जा सकता है.
जेएसएलपीएस द्वारा सभी प्रखंडो में लिंग भेद समाप्त करने के लिए व्यापक रूप से एक अभियान चलाया गया है, ताकि समाज में हो रहे लिंग भेद, भ्रूण हत्या बंद हो एवं भेदभाव पूर्ण विचारधारा अमल कर गर्भ में पल रहे बच्चे को बचाया जा सके.
जिला समाज कल्याण द्वारा सखी – वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से जिला के किसी भी की हिंसा से पीड़ित महिला तथा किशोरियों को त्वरित मदद मिलता है इसके लिए वैसी पीड़िता को महिला हेल्पलाइन नंबर 181 में फ़ोन कर जानकारी उपलब्ध करानी होती है. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेमब्रम, डीपीएम संतोष कुमार, समेंत कई लोग मौजूद थे.