


प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतिभागियों में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा प्रतिभागियों में रचनात्मकता, पर्यावरण जागरूकता और कलात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना था. प्रतिभागियों ने अपनी कल्पनाशक्ति से विविध विषयों पर रंग भरते हुए मनमोहक चित्र प्रस्तुत किए, जो उनकी प्रतिभा और संवेदनशीलता को दर्शाते हैं. यह प्रतियोगिता न केवल कला को बढ़ावा देती है, बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का भी एक सार्थक प्रयास है.