


इसके बाद परिषदन में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सुनील केदार ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने संगठन को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय अभियान शुरू किया है. अब जिला व प्रखंड अध्यक्षों का चयन कार्यकर्ताओं की राय से किया जाएगा. पहली बार कांग्रेस ने संगठन सृजन कार्यक्रम चलाया है. इसमें कार्यकर्ताओं में उत्साह है. पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन को मजबूत करें.
विधायक ममता देवी ने केंद्र सरकार को विफल बताते हुए कहा कि जनता महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार से त्रस्त है. कहा कि सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले पर जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. कार्यक्रम के तहत 14 व 15 सितंबर को बालूमाथ, मनिका, बरवाडीह और महुआडांड में रायशुमारी बैठकें होंगी. कार्यक्रम में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता व स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद थे.