LPS
alisha
लातेहार

पेपर लीक होना मेधावी छात्रों के भविष्‍य के साथ खिलवाड़: प्रकाश राम

लातेहार। स्‍थानीय विधायक प्रकाश राम ने झारखंड में जैक 10 वीं बोर्ड की परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले को गंभीर बताया है. शुभम संवाद से बातचीत करते हुए उन्‍होने कहा कि यह मेधावी छात्रों के भविष्‍य के साथ खिलवाड़ है.

उन्‍होने इसे सरकार की लापरवाही बताया और कहा कि सरकार इसे रोकने की दिशा में फेल है. झारखंड सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्‍होने कहा कि यह सरकार भ्रष्‍टाचार पर लिप्‍त है. छात्रों के हितों से सरकार को कोई सरोकार नहीं है. यह सरकार कभी भी प्रतियोगी परीक्षायें समय पर नहीं ले पायी और कभी ली भी तो परीक्षा रद्द हो गयी.

विज्ञापन

दिल्‍ली में एक महिला को मुख्‍यमंत्री बनाये जाने के सवाल पर पूछे जाने उन्‍होने कहा कि भाजपा हमेशा से महिलाओ को सम्‍मान देते आयी है. दिल्‍ली में एक महिला को मुख्‍यमंत्री बनाना पूरे देश की महिलाओं का सम्‍मान है. उन्‍होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे महिलाओं को 33 प्रतिशत का आरक्षण देगें, यह उसकी एक बेहतर शुरूआत है.

विज्ञापन 

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button