लातेहार,17 दिसंबर। नेहरू युवा केंद्र, खेल एवं युवा कार्य विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रमंडलीय स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने के लिए लातेहार के प्रतिभागी मंगलवार की सुबह जिला स्टेडियम से एक सुरक्षति बस से पलामू के लिए रवाना हुए. नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी ने बताया कि गत 11 दिसंबर को लातेहार के बनवारी साहू महाविद्यालय में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया था.
Advertisement
इस आयोजन में कुल 11 प्रतिर्स्पद्धाओं का आयोजित किये गये. इनमें से मोबाइल फोटोग्राफी को छोड़ कर शेष प्रतिर्स्पद्धाओं के प्रथम विजेताओं को पलामू प्रमंडलीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला है. उन्होने बताया कि समूह नृत्य में रविंद्र सिंह एवं ग्रुप, विश्रामपुर, एकल नृत्य में पूर्णिमा कुमारी, एकल गीत में अनीशा साहा, समूह गीत में बीएस कॉलेज की अन्नु ग्रुप, पेंटिंग में प्रेमचंद उरांव, कविता पाठ में नैंसी कुमारी, भाषण प्रतियोगिता में प्रतिमा कुमारी, कहानी लेखन में नीलम कुमारी, विज्ञान मेला (ग्रुप) में जवाहर नवोदय विद्यालय के दिलीप कुमार प्रजापति व ग्रुप व विज्ञान मेला (एकल) में प्रिंयका कुमारी ने प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया है.
Advertisement
जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम से विद्यालय के डा संदीप कुमार ओझा ने प्रतिभागियों के साथ प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया. कंचन कुमारी ने बताया कि प्रमंडलीय स्तरीय के प्रथम पुरस्कार विजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगें. उन्होने प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें दी.