lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बालुमाथराज्‍य

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न, गाइड लाइन का पालन करने की अपील

बालूमाथ (लातेहार)।  स्‍थानीय थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्‍यक्षता अंचलाधिकारी बालेश्वर राम ने की. बालूमाथ दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रवि सिंह ने दुर्गा पूजा को लेकर बालूमाथ एनएच सड़क की मरम्मत और थाना चौक में लगे हाई मास्ट लाइट को ठीक कराने की मांग की. संध्‍या आरती के समय नो एंट्री की व्यवस्था की करने की मांग भी की गयी.

Advertisement

होलंग दुर्गा पूजा समिति के रमेश साहू ने कहा कि दशमी तिथि को मेला का आयोजन दुर्गा पूजा समिति के द्वारा किया जाएगा. कुरियाम पूजा समिति के त्रिवेणी साहू ने बताया कि वर्ष 1965 से दुर्गा पूजा का आयोजन होता है. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन होगा.  आरा पूजा समिति दुर्गा उरांव, शेरेगड़ा चंद्रमोहन यादव, पिंडारकोम रामकुमार यादव, होलंग रमेश साव ने पूजा के अवसर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी.

Advertisement

बैठक को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू, राजद नेता श्यामसुन्दर यादव ने भी संबोधित किया. अंचलाधिकारी बालेश्वर राम ने कहा कि त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर सरकार द्वारा जो भी गाइडलाइन निर्धारित किया गया है. उसका सभी दुर्गा पूजा समितियों को पालन करना आवश्‍यक है.पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरुआ व थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने त्योहार शांतिपूर्ण मानने को लेकर लोगों के सहयोग को अपेक्षित बताया. उन्होंने पूजा पंडाल में सीसीटीवी लगाने का सभी पूजा समिति को निर्देश दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव ने कहा कि पूजा समिति के द्वारा जो भी प्रस्ताव आए हैं, उसे हर संभव पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. मौके पर एसआई अनुभव सिन्हा, दिवाकर दुबे, रामजी ठाकुर, अमित कुमार, विकाश कुमार, उमेश यादव संतदेव कुमार, बासुदेव उराव, नरेन्द्र चौबै, संतोष यादव, प्रदीप गंझु, सोनू सिंह,अखलेश भोक्ता, बबलू चौरसिया, भुनेश्वर साव, राजेंद्र चावल, लालदेव गंझू, राजन यादव, त्रिवनी साव, श्यामसुंदर यादव, मो जुबैर, संजय ओझा, दिवाकर प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button