
बालूमाथ (लातेहार)। स्थानीय थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता अंचलाधिकारी बालेश्वर राम ने की. बालूमाथ दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रवि सिंह ने दुर्गा पूजा को लेकर बालूमाथ एनएच सड़क की मरम्मत और थाना चौक में लगे हाई मास्ट लाइट को ठीक कराने की मांग की. संध्या आरती के समय नो एंट्री की व्यवस्था की करने की मांग भी की गयी.

होलंग दुर्गा पूजा समिति के रमेश साहू ने कहा कि दशमी तिथि को मेला का आयोजन दुर्गा पूजा समिति के द्वारा किया जाएगा. कुरियाम पूजा समिति के त्रिवेणी साहू ने बताया कि वर्ष 1965 से दुर्गा पूजा का आयोजन होता है. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन होगा. आरा पूजा समिति दुर्गा उरांव, शेरेगड़ा चंद्रमोहन यादव, पिंडारकोम रामकुमार यादव, होलंग रमेश साव ने पूजा के अवसर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी.





