lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बालुमाथराज्‍य

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

बालूमाथ (लातेहार)।  हेरहंज थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी दिवाकर दुबे एवं थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया ने किया. बैठक में दुर्गा पूजा शांति पूर्ण तरीके से मनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए.

Advertisement

अंचलाधिकारी दिवाकर दुबे ने बताया कि विसर्जन समयानुसार करें. कोशिश करें कि रात्रि होने से पूर्व हरहाल में विसर्जन कर दें. साथ ही जुलूस में अश्लील गाना नही बजाना है. डीजे पर पूरी तरह प्रतिबन्ध है. साथ ही शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध को ध्यान में रखते हुए कोई भी व्यक्ति शराब का सेवन करके पण्डाल के अंदर प्रवेश न करे.

Advertisement

बैठक में मुख्य रूप से उपप्रमुख विजय उराँव, एसआई सुबोध सिंह, मोहनलाल सिंह, चन्द्रदेव उरांव, लाडले खान, अनिल उरांव, जनाब अंसारी, बबलू गुप्ता, श्रीकांत जायसवाल, भीम प्रसाद साहू,शिव सिंह, दीपक सिंह सहित पूजा कमिटि के सदस्य एवं दोनों समुदायों के कई प्रबुद्ध लोग शामिल थे.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button