
बालूमाथ (लातेहार)। हेरहंज थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी दिवाकर दुबे एवं थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया ने किया. बैठक में दुर्गा पूजा शांति पूर्ण तरीके से मनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए.

अंचलाधिकारी दिवाकर दुबे ने बताया कि विसर्जन समयानुसार करें. कोशिश करें कि रात्रि होने से पूर्व हरहाल में विसर्जन कर दें. साथ ही जुलूस में अश्लील गाना नही बजाना है. डीजे पर पूरी तरह प्रतिबन्ध है. साथ ही शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध को ध्यान में रखते हुए कोई भी व्यक्ति शराब का सेवन करके पण्डाल के अंदर प्रवेश न करे.




