lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

विश्‍व शांति दिवस पर शांति जुलूस निकली, जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन

लातेहार। राज विद्या केंद्र के तत्वावधान में विश्‍व  शांति दिवस के मौके पर शांति जुलूस निकाला गया और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्‍यालय में किया गया. जुलूस स्थानीय खेल स्टेडियम से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते बाइपास चौक पहुंची और यहां से फिर स्‍टेडियम पहुंची. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शांति के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना था.

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय शांति वक्ता श्री प्रेम रावत जी का विशेष संदेश “शांति संभव है” को जनसमुदाय के बीच प्रचारित किया गया. लोगों ने इसेसराहा और समर्थन दिया. इस जागरूकता रैली में शहर के प्रमुख नागरिकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

इनमें राजू प्रसाद, प्रदीप ठाकुर, चंदन कुमार, पंकज जयसवाल, अशोक साव, देव प्रसाद यादव, राजाराम जी, रामाधार सिंह, सिकंदर कुमार, रवि, दिनेश साहू,  आरती देवी, शोभा देवी, गीता देवी, सावित्री देवी, सुषमा देवी आदि का नाम शामिल है. शांति, सद्भावना और मानवता का संदेश फैलाने वाले इस आयोजन को शहरवासियों का भरपूर सहयोग मिला और इसे बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button