LPS
alisha
राज्‍यलातेहार

छात्रों के भविष्‍य के साथ खिलवाड़ बरदास्‍त नहीं: रमेश उरांव

लातेहार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रमेश उरांव ने जैक बोर्ड की 10 वीं की हिंदी व विज्ञान की परीक्ष को रद्द करना दुर्भाग्‍यपूर्ण और इसके छात्रों के भविष्‍य के साथ खिलवाड़ बताया है. उरांव ने कहा कि जब से झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनी है, तब से पेपर लीक और परीक्षा रद्द होना एक फैशन हो गया है. उन्‍होने कहा क‍ि छात्रों के भविष्‍य के साथ खिलवाड़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कभी बरदास्‍त नहीं करेगाा.

विज्ञापन

पहले जेपीएससी व जेएसएससी जैसे बड़े एग्जाम में पेपर लीक होते थे लेकिन अब दसवीं की परीक्षा में भी पेपर लीक होने लगे. यह एक गंभीर बात है. आठ लाख से अधिक दसवीं के छात्रों के भविष्‍य के साथ खिलवाड़ यह हेमंत सोरेन सरकार की एक विफलता है. यह सरकार कभी समय पर परीक्षा नहीं ले सकी. अगर कभी परीक्षायें ली तो उसे रद्द कर दिया गया.

विज्ञापन

कभी परीक्षाओं का रिजल्‍ट समय पर नहीं आया. यह सब इस सरकार के कार्यकाल में हो रहा है. उन्‍होने पेपर लीक में जुड़े अधिकारी व कर्मियो पर कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का किसी का कोई अधिकार नहीं है.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button