LPS
alisha
लातेहार

केंद्रीय बजट में किसानों के लिए किये गये प्रावधानो की जानकारी पीएम मोदी ने दी

आरसेटी भवन में किया गया कार्यक्रम

लातेहार। शनिवार को केंद्रीय कृषि मंत्रालय के द्वारा राष्‍ट्रीय स्‍तर पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया; इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को संबोधित किया. उन्‍होने वर्ष 2024-25 के बजट में कृषि के क्षेत्र में नये प्रावधानों एवं किसानों को उसके लाभ की जानकारी दी. इस अवसर पर जिले के विभिन्‍न क्षेत्रों के किसानों को आरसेटी भवन में आमंत्रित कर प्रधानमंत्री के संबोधन से अवगत कराया गया. अग्रणी बैंक प्रबंधक राजीव कुमार मंदिलवार ने किसानों को सरकार की कई योजनाओं की जानकारी दी.

उन्‍होने बजट में किये गये प्रावधानो का लाभ लेने की अपील किसानों से की. श्री मंदिलवार ने भारतीय स्‍टेट बैंक के द्वारा दिये जाने वाले किसान क्रेडिट कार्ड के प्रावधान व लाभो की जानकारी दी. उन्‍होने कहा कि बैंक हमेशा किसानों की मदद व सहयोग के लिए तत्‍पर हैं. किसान सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आय को दुगनी कर सकते हैं.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button