राज्य
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में परीक्षा पे चर्चा क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन

लातेहार। शहर के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, लातेहार में परीक्षा पे चर्चा- 2026 के नौं वें संस्करण के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह आयोजन दो श्रेणियों मे किया गया. इसमें कक्षा छह से आठ के लिए ऑपरेशन सिंदूर – वीरता की गाथा और कक्षा नौ से 12 वीं के छात्रों के लिए ऑपरेशन सिंदूर – सम्मान और वीरता का मिशन विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इस प्रतियोगिता में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय लातेहार, पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (एसओई, लातेहार) कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय लातेहार और राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय उदयपुर के प्रतिभागियों ने भाग लिया. विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया. क्विज को ले कर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया.
प्रतियोगिता के विजेता और अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये. मौके पर प्राचार्य श्री सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्हें एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की सलाह दी. उन्होने टिप्स देते हुए कहा कि परीक्षाओं में हमेशा सहज और तनावमुक्त रहना चाहिए. प्राचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परीक्षा पे चर्चा का उदेश्य देश के युवाओं को परीक्षा मे सकारात्मक और उत्साहपूर्ण अनुभव देना है ताकि वे परीक्षा में सहज रह सकें. वे परीक्षा को केवल चुनौति के रूप में नहीं देख कर उसे खुद का आंकलन करने का अवसर माने. मौकेे पर विद्यालय के कई शिक्षक मौजूद थे.




