


जानकारी के अनुसार रांची जिला के रातू थाना के आमटाड़ स्थित संजय बैठा के घर पर रांची पुलिस की मदद से इश्तिहार चिपकाया गया. इसके अलावा संबंधित पंचायत सचिवालय और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी इश्तिहार लगाए गए. थाना प्रभारी अनुप कुमार ने बताया कि वर्ष 2019 में प्रतिबंधित वन क्षेत्र में प्रवेश कर वन्य जीव का शिकार करने के मामले में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
इनमें से अधिकांश की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है, लेकिन संजय बैठा अब तक फरार है. न्यायालय से इश्तिहार जारी होने के बाद नियमानुसार यह कार्रवाई की गई है. पुलिस ने बताया कि आगामी दिनों में न्यायालय से कुर्की का आदेश प्राप्त होते ही कुर्की-ज़ब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी. 