LPS
alisha
लातेहार

प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्‍वरीय विश्‍वविद्यालय ने 79 वां त्रिमूर्ति शिव जयंती मनायी

लातेहार। शहर के बाइपास रोड में अवस्थित सोन भवन में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्‍वरीय विश्‍वविद्यालय शाखा केंद्र के द्वारा गुरूवार को 89 वां त्रिमूर्ति शिव जयंती मनाया गया. मौके पर संबोधित करते हुए  केंद्र संचालिका बीके अमृता ने कहा कि इंंद्रियों पर पर विजय प्राप्त करना ही सच्चे अर्थो मे शिवरात्रि मानना है.

विज्ञापन

शिव बाबा का आना और सभी आत्मा को जागना ही शिवरात्रि है.  भगवान शिव के इस धाम मे आने से हमें वह ज्ञान व गुणों से सजा कर सतयुग मे देवी देवता के समान बनाते है. अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते है.  इस अवसर पर भारतीय स्‍टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक कोमल कौशल ने कहा की शिव बाबा नया सबेरा लाकर हमारे सारे काल संकट दूर करते है. इस पतित जीवन को ज्ञान रत्नों से पावन बनाते है.

विज्ञापन

एनटीपीसी के महाप्रबंधक ब्रजेश शांडिल्‍य ने भी इस भौतिकवाद में अध्‍यात्‍मक को श्रेष्‍ठ माना. कार्यक्रम में शिव ध्वज फहराया गया. जबकि बाबा नगरी, बहेराटांड़ में पूर्व विधायक हरिकृष्‍ण सिंह ने शिव ध्वज फहराया. मौके कर बीके राजमणि, बीके नवीन, गुलाब, आशीष, विनोद, सुनीता, ज्योति, पूनम, कंचन व संध्या के अलावा संस्‍था के कई सदस्‍य मौजूद थे.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button