

लातेहार। बालूमाथ के पत्रकार सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उपायुक्त को संबोधित एक ज्ञापन उप विकास आयुक्त को सौंपा है. ज्ञापन में दोषियों पर शीघ्र एवं कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी है. प्रेस क्लब ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन को ठोस कदम उठाने होंगे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

प्रेस क्लब ने हमले की निंदा करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच और त्वरित कार्रवाई की मांग की है. वहीं उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद ने घटना कीे निंदा की. उन्होंने निष्पक्ष जांच कराने का भरोसा दिलाया. श्री अहमद ने कहा कि पत्रकार जिले के विकास की डोर हैं, ऐसी घटना को जिला प्रशासन कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. उप विकास आयुक्त ने बताया कि इस मामले को लेकर उपायुक्त से बात हुई है दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.

प्रतिनिधिमंडल में लातेहार प्रेस क्लब के अध्यक्ष विकास तिवारी, संरक्षक संजीव गिरी, संजीत गुप्ता, उपाध्यक्ष मनीष सिन्हा, कोषाध्यक्ष मनोज मेहता, अंकेक्षक नीरज सिन्हा, मीडिया प्रभारी निहित कुमार, संजीत पांंडेय, रामकुमार, रूपेश अग्रवाल, राहुल पांंडेय, राहुल कुमार, विवेक सिन्हा, आशीष वैद्य, कमलेश कुमार, संतोष कुमार, बीरेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, अमन सिन्हा, विभुतिनाथ, मो शमीम, कौशर अली और रमेश पांंडेय आदि शामिल थे.




