लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर विशेष राजस्व शिविर पिछले 18 फरवरी से लगाया जा रहा है. यह अगले चार मार्च तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को अंचल में विशेष शिविर लगाया जायेगा. गुरूवार को लातेहार अंचल कार्यालय में भी अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो के मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन किया गया. अंचलाधिकारी ने इन शिविरो का लाभ उठाने की अपील की है. उन्होने कहा कि वैसे मामले जिन्हें तुरंत निपटाया जा सकता है, उनका निपटारा ऑन द स्पॉट कर दिया जायेगा.
विज्ञापन
बता दें कि जिला स्तर पर आयोजित जनता दरबार एवं जन शिकायत निवारण में प्राप्त आवेदनों में अधिकांश आवेदन ऑनलाइन जमाबंदी, लगान रसीद निर्गत, दाखिल-खारिज एवं भू-मापी से संबंधित होते हैं. पूर्व में जारी निर्देशों के बावजूद झारभूमि पोर्टल पर दर्ज जमाबंदी में त्रुटि निवारण की प्रक्रिया में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है.
विज्ञापन
इससे रैयतों को लगान भुगतान में कठिनाई हो रही है और राजस्व संग्रहण में भी कमी देखी जा रही है. इसे देखते हुए उपायुक्त ने प्रत्येक अंचल में 18 फरवरी चार मार्च 2025 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को विशेष राजस्व शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया है.