लातेहार
भू माफियाओ के खिलाफ मुखर हुए जन प्रतिनिधि, समिति बनाई


बैठक मे समाजसेवी बलि यादव ने कहा की चंद लोग पदाधिकारियों की मिलीभगत से प्रखंड कार्यालय परिसर सहित सिंजो मे कई एकड़ सरकारी भूमि को गलत तरीके से बंदोबस्त करा लिया गया है. जो लोग यहां के मूल रैयत तक नही है, उन्होंने भी भूमि बंदोबस्त कर लिया है. इसे मुक्त कराने को लेकर भूमि मुक्ति संघर्ष समिति का गठन किया गया है.श्री यादव ने कहा की सरकार की इस भूमि को भू-माफियाओ के कब्जे से मुक्त कराने को लेकर समाहरणालय से लेकर सीएम हाउस तक जाना होगा तो समिति जाएगी.
भाजपा नेता लव कुमार दुबे ने कहा कि प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप सरकार की कई एकड़ भूमि को कुछ लोगो के द्वारा अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया गया है. इसमे पूर्व के पदाधिकारियो की भी भूमिका संदिग्ध प्रतीत है. अतिक्रमण की गई भूमि का सीमांकन कराकर भू-माफियाओ के कब्जे से मुक्त कराना है. कांग्रेसी नेता सुरेंद्र पासवान ने कहा कि भू-माफियाओ के द्वारा सरकार के दस एकड़ से अधिक भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर तीन और चार नवंबर को ग्रामीणो के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा.
आगामी पांच नवंबर को अंचलाधिकारी को उक्त भूमि का सीमांकन करवाने को लेकर जनप्रतिधियो के द्वारा आवेदन सौंपा जायेगा. अगर सरकार के भूमि का सीमांकन करवाकर भू-माफियाओ के कब्जे से मुक्त नही कराया गया तो बाध्य होकर परिसर मे धरना प्रदर्शन के साथ एक आदोलन चलाया जायेगा. बैठक मे पूर्व जिप सदस्य महेश सिंह, भाजयुमो जिला अध्यक्ष छोटू राजा, कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मिथिलेश पासवान, मनिका ग्राम प्रधान रजत कुमार, सिंजो ग्राम प्रधान मुनेश्वर यादव, सांसद प्रतिनिधि कौशल किशोर प्रसाद मंटू, बबन पासवान, दिनेश राय, बबलू प्रसाद, राजेश प्रसाद राजू और मोहन राम सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.