LPS
alisha
लातेहार

शुभम संवाद के राहुल ने रक्‍तदान किया

लातेहार। सदर अस्‍पताल में भर्ती 13 वर्षीय खुशी दिपिका के लिए शुभम संवाद के कैमरामैन राहुल ने रक्‍तदान कर उसकी मदद की. बता दें कि खुशी सदर अस्‍पता में भर्ती है और रक्‍त की कमी से जूझ रही थी. चिकित्‍सकों ने उसे एबी पोजिटीव रक्‍त की आवश्‍यकता बतायी थी.

विज्ञापन

ब्‍लड बैंक, लातेहार में इस समूह का रक्‍त उपलब्‍ध नहीं था. इसके बाद उसके परिजनों ने सोशल मीडिया में इसे प्रसारित किया. इसकी जानकारी मिलने पर राहुल स्‍वयं ब्‍लड बैंक पहुंचे और रक्‍तदान किया. खुशी के परिजनों ने इसके लिए राहुल को धन्‍यवाद दिया.

विज्ञापन

राहुल ने कहा कि उसे रक्‍तदान करना अच्‍छा लगता है और वह नियमित अंतराल में रक्‍तदान करता है. उसने दूसरों से भी रक्‍तदान के लिए आगे आने की अपील की और कहा कि आपके द्वारा किये गये रक्‍त दान से किसी की जान बच सकती है.

विज्ञापनrani shiwani new

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button