लातेहार। झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एम्प्लॉय फेडरेशन (झारोटेफ) के लातेहार जिला इकाई का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम साहू व क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी से शिष्टाचार मुलाकात की.
विज्ञापन
प्रतिनिधियों ने उन्हें झारोटेफ का कैलेंडर भेंट किया. झारोटेफ की उत्पत्ति, संघर्ष, अचीवमेंट और नए लक्ष्य पर चर्चा की. जिला अध्यक्ष हीरा प्रसाद यादव ने कहा कि अधिकारी भी झारोटेफ के ही एक अंग और अभिभावक है. उन्होने कहा कि अधिकारियों से अपना मार्गदर्शन देने की बात कही.
विज्ञापन
इस पर अधिकारियों ने भी झारोटेफ को पूर्ण सहयोग की बात. प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष श्री यादव के अलावा सचिव प्रदीप कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार और जिला कार्यकारिणी सदस्य पिंटू कुमार शामिल थे.