lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

विधायक प्रतिनिधि के प्रयास से सड़क मरम्‍मती का कार्य शुरू

लातेहार। विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार गुप्ता के पहल पर डीही पंचायत के  ग्राम मंगरा से बैलगाड़ा तक की जर्जर सड़क की मरम्मत एवं गड्ढों की भराई का कार्य प्रारंभ किया गया. इसमें स्‍थानीय लोगों ने भी श्रमदान किया् बता दें कि यह सड़क काफी समय से खराब स्थिति में थी. ग्रामीणों को विशेषकर बच्चों, वृद्धों और महिलाओं को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. ग्रामीणों की इस समस्या को देखते हुए विधायक प्रतिनिधि ने पहल की और स्वयं श्रमदान कर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सड़क की मरम्मत कराई. मरम्मत कार्य के दौरान ग्राम के सतवंत सिंह, अनुज साहू, दिलीप प्रसाद, आदित्य प्रसाद, राहुल सिंह, बहादुर उरांव समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे. लोगों ने विधायक प्रतिनिधि के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यों से जनता और विधायक और जन प्रतिनिधियों के बीच भरोसा और सहयोग बढ़ता है.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button