
लातेहार। रविवार को सरना भवन, महुआडांड़ में अनुमंडल सह प्रखंड सरना समिति की बैठक अध्यक्ष कमेश्वर मुंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एसडीएम महुआडांड़ के रवैया की निंदा की गई. बैठक में निर्णय लिया कि अगर आगामी तीन सितंबर को बैगई जमीन पर करमा पर्व नहीं मानने दिया जाता है, तब विरोध स्वरूप काला झंडा लगाकर हम गांव-गांव में करमा पूजा मनाये जायेगें.

क्या है मामला
सरना समिति के अध्यक्ष कमेश्वर मुंडा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल एसडीएम विपिन कुमार दुबे से अंमवाटोली के बैगई जमीन पर आगामी तीन सितंबर को करमा पर्व व महोत्सव मनाने की अनुमति लेने गए थे. आरोप है कि समिति को वहां करमा पर्व मनाने के लिए एसडीएम के द्वारा अनुमति नहीं दी गई. अध्यक्ष कामेश्वर मुंडा ने कहा हमलोगों को एसडीएम ने अनुमति देने से इंकार कर दिया है. जबकि इसी बैगई स्थल पर हमारे कुछ सरना समिति के सदस्य एवं बैगा पहले करमा पर्व माना चुके हैं. पिछले 28 अगस्त को अनुमंडल कार्यालय में बैठक हुई थी. बैठक के प्रस्ताव संख्या सात में स्पष्ट रूप से लिखा गया था कि सरना पूजा पद्धति में आस्था रखने वाले किसी भी व्यक्ति को उक्त स्थल पर जाकर पूजा करने से नहीं रोका जाएगा.

इस संबंध में एसडीएम ने कहा-
एसडीएम विपिन कुमार दुबे ने कहा की थाना से उस स्थान में इस समिति के द्वारा पहले कर्मा पर्व मनाया गया है या नहीं इसकी जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है. सीआरपीसी 147 यह कहता है कि जिस भूमि पर जो पहले से जो मनाते आ रहें होंगे उसी को इज़ाजत दी जाएंगी. अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.





