


इसी दौरान चंदवा थाना के दक्षिण- पश्चिम बाउंड्री बॉल के पास पीसीआर अनियंत्रित होकर एक स्कूली छात्र को अपनी चपेट में लिया और दीवार से जा टकराया. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें सवार सभी लोग भाग कर थाना परिसर में घुस गये और इसकी जानकारी उन्हें दी.
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुर्घटनाग्रस्त पीसीआर को वहां से हटा लिया और चालक और छात्र को ले कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचाया. वहां डाॅ नीलिमा के द्वारा दोनों का इलाज किया. दोनों की हालत खतरे से बाहर है. प्राथमिक इलाज के बाद छात्र को अस्पताल में ही भर्ती कर लिया गया और पीसीआर वाहन चालक इलाज के बाद छोड़ दिया गया. दुर्घटना के बाबत चंदवा थाना प्रभारी रंधीर कुमार ने कहा कि चालक को मिर्गी का दौरा पड़ता है और उसके साथ पहले भी ऐसा हादसा हो चुका है.