
लातेहार। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सूचना सभागार में एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ. चंदन कुमार ने मीडिया की भूमिका, चुनौतियों और जिम्मेदारियों पर विस्तार से अपने विचार रखे। सेमिनार में पहुंचे विभिन्न मीडिया कर्मियों को अंग वस्त्र डायरी और पेन देकर सम्मानित भी किया गया।डॉ. चंदन कुमार ने कहा कि प्रेस नागरिकों की आँख और कान की तरह कार्य करती है। यह जनमत निर्माण, जागरूक समाज के निर्माण तथा शासन में जवाबदेही सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसलिए उसकी विश्वसनीयता लोकतंत्र की मूल नींव है।







