
आरएससीसी के प्रियांशु सिंह बने मैन ऑफ़ द मैच
लातेहार। गुरूवार को जिला स्टेडियम में खेले गये सीनियर जिला क्रिकेट लीग के दूसरे मैच आरएससीसी तथा रॉयल किक्रेेट क्लब को हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुुए रॉयल की टीम ने अपने निर्धारित ओवरो में 59 रनों पर ही ढेर हो गयी. पवन कुमार ने 28 रनो का योगदान दिया. आरएससीसी की ओर से प्रियांशु सिंह ने 4 तथा राजीव कुजूर ने 3 विकेट चटकाये. जवाबी पारी खेलने उतरी आरएससीसी ने 5वें ओवर में ही एक विकेट खोकर मैच को जीत लिया. प्रियांशु सिंह ने नाबाद 41 रनों की पारी खेली. रॉयल की ओर से एक मात्र विकेट अमरेंद्र कुमार यादव ने लिया. मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार आरएससीसी के प्रियांशु सिंह को दिया गया. लातेहार जिला किक्रेट संघ के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने उन्हे पुरस्कार प्रदान किया. आज के मैच में बतौर अंपायर श्रवण महली तथा धीरेन्द्र सिंह सुरवार तथा स्कोरर प्रवीण उराव थे.
Adverisement
Adverisement
तीसरा मैच शेरशाह इलेवन और यूथ क्लब के बीच खेला गया. शेरशाह इलेवन ने यूथ क्लब को 10 विकेट से हराया. यूथ क्लब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 रनों पर ही ढेर हो गयी. राकेश कुमार ने सर्वाधिक 11 रनों का योगदान दिया. शेरशाह की ओर से धीरेन्द्र सिंह सुरवार तथा गौरव पाल ने तीन-तीन विकेट चटकाए. लक्ष्य की पीछा करने उतरी शेरशाह की टीम ने बिना किसी नुकसान के आसानी से मैच को जीत लिया. धीरेंंद्र सिंह 26 और प्रियांशु चौबे ने 23 रन बनाए. मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार धीरेन्द्र सिंह सुरवार को संघ के संयुक्त सचिव प्रकाश कुमार ने दिया.